top of page

बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी ने दिए एक्टिंग टिप्स

  • Writer: Rkz Theatre Acting Tips
    Rkz Theatre Acting Tips
  • Jan 30, 2018
  • 1 min read

बॉलीवुड में अपने दमदार अभिनय के दम पर अपनी एक अलग पहचाने बनाने वाले मनोज वाजपेयी ने एक्टिंग से जुड़े कुछ टिप्स शेयर किए हैं। कई आलोचकों ने हमेशा उनके काम के लिए प्रशंसा की है। उन्‍हें कई फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार और राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार से भी नवाजा जा चुका है।


अभिनेता मनोज बाजपेयी ने कहना है कि अभिनय की कला सिखाई जा सकती है, लेकिन इसके लिए सीखने वाले के अंदर बेचैनी और जुनून दोनों का होना बहुत जरूरी है।


सवाल- क्या अभिनय सीखा जा सकता है या यह जीवन के अनुभवों से आता है?


जवाब- मनोज ने कहा कि मुझे लगता है कि अभिनय की कला सीखी जा सकती है। हां... ऐसा बहुत कुछ है, जिसे हम जीवन के अनुभवों से सीखते हैं और कुछ हद तक जन्मजात प्रतिभा भी होती है, लेकिन अभिनय प्रतिभा और कला का मिश्रण है।


मनोज ने कहा कि वह ऐसे कई औसत कलाकारों को जानते हैं, जिन्होंने इस कला को सालों की मेहनत के साथ सीखा। वे अपनी मंजिल पाने में कामयाब रहे और इसलिए हम एनएसडी या भारतीय एवं टेलीविजन संस्थान जाते हैं।


इस कला में माहिर हस्तियां संस्थान जाकर युवाओं को अभिनय की सीख देती हैं। अभिनेता ने कहा, "मेरा मानना है कि कोई भी आपको अभिनय तभी सिखा सकता है, जब आपमें इसे सीखने का जुनून हो..अभिनय जुनून से आता है।"





Comments


bottom of page